
रेनबो स्टार क्लब, इंटरनेशनल इन्नरव्हील वूमन क्लब और अर्द्धनारीश्वर सामाजिक संस्था ने बनाई रणनीति
बिलासपुर सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब एवं इंटरनेशनल इन्नरव्हील वूमन क्लब व अर्द्घनारीश्वर सामाजिक संस्था की बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया। ैठक की अध्यक्षता रेनबो स्टार क्लब की संरक्षक शीला सिंह ने की । बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अर्द्धनारीश्वर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष बिजली महंत ने कहा कि चिट्टा सरगना नशा माफियाओं की वजह से दर्जनों युवाओं मौत के घाट उतार रहे हैं। बैठक में युवाओं को संबोधित करते हुए ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य समन्वयक एवं क्लब के अध्यक्ष इशान अख्तर एवं लाड़ली फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शालिनी शर्मा ने कहा कि 13 नवंबर को चिट्टा सरगना व नशा माफियाओं की शव यात्रा पूरे बिलासपुर शहर में निकाली जाएगी। चिट्टा सरगना की शव यात्रा 13 नवंबर को दो चरणों में निकाली जाएगी। पहले चरण में सुबह दस बजे गुरुद्वारा चौक से मेन मार्केट होते हुए यह रैली लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचेगी। दूसरे चरण में लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए डियारा सेक्टर भ्रमण करते हुए बिलासपुर के मेन मार्केट में शव यात्रा का दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव यात्रा को लाल कपड़े में लपेट कर घसीटते हुए सैकड़ों युवा चिट्टा सरगना पर कड़ा प्रहार करेंगे। इसके अलावा नशे के खिलाफ बिलासपुर की सभी सामाजिक संस्थाओं व युवाओं के साथ मिलकर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अलख जलाई जाएगी। इस मौके पर शालिनी शर्मा ने कहा कि चिट्टा एक जानलेवा नशा है। युवा इस से दूर रहे और अपने जीवन को बचाएं। सुशील पुंडीर, शीला सिंह, बिजली महंत, इशान अख्तर, शालिनी शर्मा, अशोक कुमार व सत्यदेव शर्मा ने बिलासपुर की सभी सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि 13 नवंबर को बिलासपुर शहर में स्थित गुरुद्वारा साहिब परिसर में सुबह दस बजे एकत्रित हो जाएं तथा नशा माफियाओं पर कड़ा प्रहार करने के लिए सभी युवा एकजुट हो जाएं। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन की राज्य अध्यक्ष शालू, हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।