‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ सीजन-टू के लिए ट्रायल
इन युवाओं ने दिखाया हुनर
सक्षन भंडया, मनीष ठाकुर, अमित राठौर, कमल सिंह, अनुराग ठाकुर, लोबजांग पाना, सौरभ नेगी, लोभीश नेगी, विकास नेगी, दीपक कुमार, देविंद्र, रहमा, गनेश थापा, सुधीर कौशल, संचित चौहान, मुकुल शर्मा, विशिप्त नेगी, अमन दीप, भीष्म कुमार, नर बहादुर, अनुराज, हितेंद्र कुमार, आदर्श, प्रभात, साहिल, सशान टिकरी, विधान सिंह, विजय कुमार, ऋत्विक, दीपक कुमार, रोहन, भानुु प्रताप, जीवन कु मार, विवेक नेगी, हिम्मत नेगी व गोपीचंद
गोयल मोटर्स के प्रतिनिधि खुश
गोयल मोटर्स द्वारा खरीदे गई किन्नौर फैलकंस की टीम के चयन के लिए गठित पैनल ने जिस बाखूबी से युवा खिलाडियांे की प्रतिभा को परखने का काम किया, उसे देख गोयल मोटर्स के प्रतिनिधि ठाकुर विष्ट संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और टैलंेट को आगे लाना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहा।
इन युवाओं ने दिखाया हुनर
सक्षन भंडया, मनीष ठाकुर, अमित राठौर, कमल सिंह, अनुराग ठाकुर, लोबजांग पाना, सौरभ नेगी, लोभीश नेगी, विकास नेगी, दीपक कुमार, देविंद्र, रहमा, गनेश थापा, सुधीर कौशल, संचित चौहान, मुकुल शर्मा, विशिप्त नेगी, अमन दीप, भीष्म कुमार, नर बहादुर, अनुराज, हितेंद्र कुमार, आदर्श, प्रभात, साहिल, सशान टिकरी, विधान सिंह, विजय कुमार, ऋत्विक, दीपक कुमार, रोहन, भानुु प्रताप, जीवन कु मार, विवेक नेगी, हिम्मत नेगी व गोपीचंद