
भारी बारिश के कारण आठ अगस्त को पानी में बह गई थी पुलिया
स्वारघाट -पंजाब की चिकना पंचायत और हिमाचल की ग्राम पंचायत बैहल को जोड़ने वाले चिकनी खड्ड पर बनी पुल्लिया को अस्थायी रूप से मंगलवार शाम यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। बता दें कि आठ और नो अगस्त को हुई भारी बारिश के दौरान यह पुलिया पानी के साथ बह गई थी। इस पुलिया के टूटने से बैहल, कोडावालां व टोबा पंचायतों के साथ-साथ पंजाब क्षेत्र की पांच पंचायतों का संपर्क आपस में टूट गया था। लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार देर शाम उपरोक्त पुली को अस्थाई रूप से छोटी गाडि़यों के लिए बहाल कर दिया है। लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के कनिष्ठ अभियंता जगत राम ने बताया कि उक्त चिकनी खड्ड पर पुल बनाने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को 55 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर भेजा है। जैसे ही स्वीकृति आती है पुल का काम शुरू करवा दिया जाएगा।