नई दिल्ली — केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रा पर जीएसटी दर में आई कमी का जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि इससे किराए में भारी कमी आएगी, जिससे हज यात्रियों को बहुत फायदा होगा। केंद्र ने हाल ही में हज यात्रा पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत से कम कर पांच प्रतिशत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि 2018 की भांति इस साल भी भारत से 2300 से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं बिना ‘मेहरम’ (पुरुष रिश्तेदार) के हज यात्रा पर जाएंगी। दिल्ली के आरके पुरम इलाके में हज डिविजन के नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर नकवी ने कहा कि हज यात्रा पर लगने वाले जीएसटी को 18 से घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। इससे वर्ष, 2019 में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को 113 करोड़ रुपए की बचत होगी।