
सुंदरनगर -निहरी तहसील तहसील की मरेहड़ा बदेहन पंचायत के चनेहला के निवासी बुद्धि सिंह (59) की बकरियां चराते पांव फिसलने से खाई में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर निहरी पुलिस टीम ने शव का निहरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पंचायत में थाची वार्ड के सदस्य नौखू राम ने कहा कि बुद्धि सिंह अत्यंत गरीब परिवार से संबंध रखता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पटवारी गंगा राम ने दस हजार की राशि बतौर फौरी राहत प्रदान की है। संुदरनगर डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि निहरी पुलिस चौकी ने ढांक से गिरने पर बुद्धि सिंह की मौत होने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।