पौंग विस्थापितों को जैसलमेर नहीं, गंगानगर में देंगे जमीन
divyahimachal | Sep 12, 2018
पंडोह— सराज विधानसभा क्षेत्र के गांव साबला में आज मुख्यमंंत्री जयराम ठाकुर ने उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंंत्री ने कहा कि पौंग विस्थापितों को जैसलमेर नहीं गंगानगर में जमीन दी जाएगी। इस मामले में राजस्थान सरकार से बातचीत चल रही है। राजस्थान सरकार जैसलमेर में जमीन देना चाहती है, लेकिन वहां की जमीन उपजाऊ नहीं है। इसलिए राज्य सरकार गंगानगर में विस्थापितों के लिए जमीन की मांग कर रही है।