
बडूही -अंब-ऊना हाई-वे पर पड़ते चौक बडूही में बस चालकों की मनमर्जी आते-जाते राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। बस चालक जहां दिल करे अपनी मर्जी से बसों को तीखे मोड़ पर खड़ी कर देते है। इसकी वजह से दिन-प्रतिदिन इस चौक पर ट्रैफिक जाम लग रहा है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कहने को तो जहां पर एक पुलिस कर्मचारी प्रशासन ने तैनात किया हुआ है, लेकिन बार-बार कहने के बाबजूद बस चालक अपनी मनमर्जी करने से बाज नहीं आते। इस चौक में नो पार्किंग जोन में लगातार गाडि़यां खड़ी की जा रही है जो कि हर समय दुर्घटना का अंदेशा बन रही है। इस बाजार के व्यापार मंडल के प्रधान नरेंद्र शर्मा व दुकानदार सचिन शर्मा, नीरज चोपड़ा, महेश खन्ना, गुरनाम सिंह, मनदीप सिंह व सभी ने प्रशासन से मांग की है की बाजार में लग रहे लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए उचित करवाई की जाए।