
सुंदरनगर - 18 नवंबर को 22 केवी बल्ह फीडर के रखरखाव व जरूरी मरम्मत कार्य हेतु प्रातः 10 से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता आरके गुप्ता ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि धनोटू के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों धनोटू, जुगाहन, जरल, नौलक्खा, गोरी एवं छात्र क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।