
पिछले एक साल से खाली चल रहा अफसर का पद, लोगाें को करना पड़ रहा दिक्कताें का सामना
ऊना नगर परिषद ऊना एक बार फिर बिना ईओ के ही काम चलाया जा रहा है। नगर परिषद ऊना में स्थायी ईओ का स्थानांतरण होने के बाद कोई भी स्थायी अधिकारी की तैनाती नहीं हो पाई है। पिछले करीब एक साल से ईओ का पद खाली चल रहा है, लेकिन अभी तक इस पद को भरने के लिए सरकार ने कोई खासी दिलचस्पी नहीं दिखाई है। कई बार तो नगर परिषद को उधार के ईओ से चलाया गया है। वहीं, वर्तमान में भी यही स्थिति बनी हुई है। तहसीलदार ऊना के पास ईओ का अतिरिक्त कार्यभार है, लेकिन जब तक स्थायी ईओ की तैनाती नहीं हो पाती है तब तक अतिरिक्त कार्यभार से ही ऊना नगर परिषद चलेगी। अधिकतर यहां पर देखने को मिल रहा है कि ऊना नगर परिषद में स्थायी ईओ की तैनाती नहीं हो पा रही है। कभी एसडीएम को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया जाता है। तो कभी किसी अन्य अधिकारी पर नगर परिषद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, लेकिन यदि यहां पर स्थायी तौर पर ईओं की तैनाती की जाती है तो विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। वहीं, अन्य कर्मचारियों के कार्यों पर भी नजर रखी जा सकती है। अस्थायी तौर पर इससे पहले भी नगर परिषद ऊना में ईओ की तैनाती हो चुकी है, लेकिन अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाले अधिकारी अपने दूसरे कार्यालय के कार्यों के चलते नगर परिषद में पहुंच ही नहीं पाते हैं। इसके चलते कई कार्य भी प्रभावित होते हैं। सरकार,संबधित विभाग को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि यहां पर स्थायी अधिकारी की तैनाती हो सके। उधर, नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह वेदी ने कहा कि नगर परिषद में ईओ के खाली पद के बारे में सरकार को अवगत करवाया गया है, ताकि इस पद को जल्द भरा जा सके।