
नाहन -अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला के 12 नवंबर को होने वाले समापन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुका विकास बोर्ड डा. आरके परूथी ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 12 नवंबर को हेलिकॉप्टर के माध्यम से ददाहू पहुंचेंगे और दोपहर 12.45 बजे ददाहू में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के नए उपमंडल कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा 3.59 करोड़ की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना शिरगुल धार का उदघाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 1.50 बजे रेणुका में भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर विदा करेंगे और दोपहर 2.30 बजे मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित विकासात्मक प्रदर्शनों का अवलोकन करने के उपरांत लोगों को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री रेणु मंच से अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले में समापन समारोह में विभिन्न उत्कृष्ट प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।