
पूजा चोपड़ा, मटौर
गरली के बाल बालिका अनाथ आश्रम से शनिवार को दिन दहाडे़ अचानक सरकारी भवन की दीवार फांद कर 14 वर्षीय एक लड़की का रहस्यमय परिस्थितियों में भाग जाना कोई आम बात नहीं है। लड़की आश्रम से भागकर फिर अपने घर को रुखसत हुई, तो शायद यहां की चारदीवारी में रहना नहीं चाहती होगी, परंतु मानसिक तौर पर परेशान लोगों के लिए आश्रम प्रबंधकों को ही एहतियात और सतर्कता से काम लेना चाहिए, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।