
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में विधिवत तरीके से आगाज, 23 संकायों के सदस्य बनेंगे हिस्सा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा-पं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में सोमवार को सीआईएसपी-टू दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन मेडिकल कालेज चंबा के प्रिंसीपल डा. रमेश भारती ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 23 संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
डा. रमेश भारती ने संबोधन में इस दो दिवसीय कार्यशाला के महत्त्व के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एमबीबीएस छात्रों के पुराने पाठयक्रम को बदल दिया है। और 2019 से नई योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा पाठयक्रम लागू किया है। नए पाठयक्रम के अनुसार छात्रों को पढ़ाने और उनका मूल्यांकन करने के लिए मेडिकल कालेजों के संकाय को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार भारत के सभी मेडिकल कालेजों के संकाय को पाठ्यचर्या कार्यान्वयन सहायता कार्यक्रम के तहत नए पाठयक्रम के अनुसार एमबीबीएस के शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक संस्था के पाठयक्रम समिति के संकाय के सदस्य हैं। इन सदस्यों में डा. हरिंद्र सिंह, डा. पंकज गुप्ता, डा. अदिति चतुर्वेदी, डा. हरीश और डा. प्रनव शर्मा शामिल हैं।
The post सीआईएसपी-टू प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ appeared first on Divya Himachal.