

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को नई जर्सी मिल गई है। टीम के ओपनर शिखर धवन ने ट्विटर पर नई जर्सी में तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि नई जर्सी, नया उत्साह, हम हैं तैयार…। यह जर्सी 80 के दशक के दौरान जैसी ही है। भारतीय टीम इस जर्सी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में उतरेगी। भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू है और उसका लोअर भी इसी रंग का होगा। भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी 80 के दशक में पहनती थी। 1992 वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया ने इसी तरह की जर्सी में दिखाई दी थी।
The post 80 के दशक वाली जर्सी, टीम के ओपनर शिखर धवन ने ट्विटर पर नई जर्सी में शेयर की तस्वीर appeared first on Divya Himachal.