

सराहां। सराहां के समीप नाहन-शिमला हाई-वे पर स्थित बाग पशोग गांव में जल्द ही शी हाट का जल्द ही विधिवत शुभारंभ होने वाला है। लगभग 39 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इस प्रोजेक्ट में 32 लाख रुपए अभी तक खर्च किए जा चुके है। यह शी हाट न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि यह उपमंडल पच्छाद सहित पूरे सिरमौर के रीतिरिवाजों, खान पान व अन्य धरोहरों को आम आदमी तक पहुंचाने में भी अपनी विशेष भूमिका अदा करेगा। इसके चलने से इलाके की दर्जनों पंचायत की महिलाएं आत्मनिर्भर होने की दिशा में अग्रसर होंगी। इसके पहले चरण में इलाके की 25 महिलाओं के पांच ग्रुप तैयार किए गए हैं।
The post आम आदमी तक पहुंचेंगे पारंपरिक रीतिरिवाज, खान-पान और धरोहरें, महिलाओं के ग्रुप तैयार appeared first on Divya Himachal.