
प्रदेश कांग्रेस मीडिया पेनेलिस्ट वरिष्ठ अधिवक्ता विनय शर्मा ने कोविड को लेकर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैये की आलोचना करते हुए कहा है कि भाजपा की नाकामियों ने प्रदेश को कोविड में आज देश का पहला कोविड टॉप राज्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय को भी सरकार से पूछना पड़ रहा है कि वह इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के क्या उपाय कर रही है। विनय शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने एक कमेटी बना कर इसके बढ़ते संक्रमण की रोक के लिए बहुत उपयोगी सुझाव सरकार को दिए थे।
ऐसे ही सुझाव प्रदेश उच्च न्यायालय के वकीलों की एक कमेटी ने भी सरकार को दिए थे, परंतु सरकार ने किसी पर भी कोई विचार नहीं किया। इससे साफ है कि सरकार इसके प्रति कतई गंभीर नहीं है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया पेनेलिस्ट वरिष्ठ अधिवक्ता विनय शर्मा ने प्रदेश सरकार से कहा है कि उन्हें न्यायालय के आदेशों का तुरंत पालन करते हुए कोई कारगर योजना बनानी चाहिए। बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोविड जांच होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर हैरानी जताई है, जिसमें उन्होंने कोविड को लेकर न्यायालय के आदेशों को व्यवहारिक होने के बाद देखने व उन पर अमल करने की बात कही है।
The post बाहर से आने वालों की हो कोविड जांच appeared first on Divya Himachal.