

कोरोना से 11 की मौत 633 और संक्रमित
हिमाचल मे बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में भटियात (चंबा) के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल अपने परिवार सहित आ गए हैं, जबकि मनाली आए भाजपा सांसद और अभिनेता सनी दियोल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। वह एक महीने से यहां रह रहे थे। उन्हें मंगलवार को ही वापस दिल्ली जाना था, लेकिन अब वह 10 दिन तक मनाली में ही आइसोलेट रहेंगे। उधर, कोरोना संक्रमण से हिमाचल में बुधवार को 11 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को हुई 11 मौतों में तीन नेरचौक मेडिकल अस्पताल में हुई हैं। इनमें दो मरीज बिलासपुर और एक मंडी से था। सिरमौर के एक निजी अस्पताल में भी नाहन के व्यक्ति की मौत हुई है।
वहीं, आईजीएमसी शिमला में भी कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है। तीनों ही अपर शिमला के रहने वाले थे, जबकि सोलन के कुनिहार में भी एक संक्रमित व्यक्ति की हुई है। इसी तरह कांगड़ा में भी एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ 667 हो गया है। उधर, बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 633 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 175 मामले शिमला जिला में सामने आए हैं।
इसके अलावा मंडी में 80, कांगड़ा में 78, सोलन में 59, कुल्लू में 47, बिलासपुर में 43, किन्नौर में 41, चंबा में 38, हमीरपुर में 34, सिरमौर में 19, ऊना में 13 तथा लाहुल-स्पीति में छह नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 41860 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि बुधवार को 1027 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 33336 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 7813 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बुधवार कोे 8079 सैंपल भेजे गए थे।
कोरोना अब तक
कुल सैंपल 543120
कुल नेगेटिव 499173
कुल पॉजिटिव 41860
ठीक हुए 33336
उपचाराधीन 7813
कोरोना से मौत 667
The post Corona Update: भटियात के विधायक सहित सन्नी दियोल भी पॉजिटिव appeared first on Divya Himachal.