
थुनाग, गोहर — सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थुनाग में सिविल कोर्ट शुरू कर दिया गया। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस सिविल कोर्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ हाई कोर्ट हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के एक दिवसीय दौरे पर उपमंडल मुख्यालय थुनाग पहुंचे। यहां पहुंचने पर लोगों ने उनका वाद्ययंत्रों के साथ स्वागत किया।