
गगरेट। ग्रामीण संसद के चयन के लिए शुरू हुआ महाकुंभ गुरुवार को समाप्त हो गया। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में गुरुवार को विकास खंड गगरेट की 14 ग्राम पंचायतों में नए जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान हुआ। ग्रामीण संसद चुनने के लिए लोगों ने खासा उत्साह दिखाया। विकास खंड गगरेट की चौदह ग्राम पंचायतों में 82.43 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। ग्राम पंचायतों के लिए मतदान समाप्त होने के साथ ही शुक्रवार सुबह पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव की मतगणना होगी। इस बार मतगणना पंचायत समिति वार्ड गुगलैहड़ से शुरू होगी और सबसे पहले जिला परिषद वार्ड अंबोटा का चुनाव परिणाम घोषित होगा।
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हालांकि तीनों चरणों में पंचायत चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। गुरुवार को विकास खंड गगरेट की ग्राम पंचायत अंबोआ, ब्रह्मïपुर, गणु मंदवाड़ा, पिरथीपुर, कैलाश नगर, कुठेड़ा जसवालां, ओयल, गगरेट अप्पर, मवा कहोलां, भंजाल अप्पर, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, चलेट, नकड़ोह व अमलैहड़ में चुनाव संपन्न हुए। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में भी ग्रामीण संसद चुनने के लिए लोगों ने खूब उत्साह दिखाया। विकास खंड गगरेट की चौदह ग्राम पंचायतों में 82.43 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। पंचायत चुनाव का अंतिम चरण समाप्त होने के साथ ही ग्राम पंचायतों को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए नए जनप्रतिनिधि चुन लिए गए हैं।