

दो भाइयों की थी स्लेटपोश गोशाला, डेढ़ लाख का हुआ नुकसान
कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
जिला के बंजार उपमंडल में फरयाड़ी गांव के पास दो भाइयों की एक संयुक्त स्लेटपोश दो कमरों वाली डेढ़ मंजिला गोशाला जलकर राख हो गई है, जिसमें दोनों को करीब डेढ़ लाख तक के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन गोशाला जलने से दोनों भाइयों को आर्थिक नुकसान हुआ है।
आग की लपटें जैसे ही गोशाला से उठीं तो गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना और लोग आग पर काबू पाने के लिए भागे। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लपटों ने देखते ही देखते गोशाला को स्वाह कर डाला। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि यह गोशाला भगत राम पुत्र अनंत राम फरयाड़ी बंजार जिला कुल्लू और उसके बडे़ भाई खीमी राम की थी, जिसमें अचानक आग सुलग गई और देखते ही देखते गोशाला राख हो गई। घटना के समय इस गोशाला में कोई भी मौजूद नहीं था। एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोशाला मालिकों के बयान कलमबंद किए गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
The post बंजार के फरयाड़ी में गोशाला राख appeared first on Divya Himachal.