

25 तक छुट्टियों के चलते एचपी बोर्ड ने बदला प्रवेश का शेड्यूल
हिमाचल में डीएलएड सीईटी-2020 के चयनित अभ्यर्थी आबंटित शिक्षण संस्थान में 26 से 28 नवंबर प्रवेश ले सकते हैं। यह ऐलान प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीएलएड सीईटी-2020 मैरिट के आधार पर 1200 सीटों पर अभ्यार्थियों को सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों का आबंटन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त शेष बची हुई रिक्त सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया अभी चल रही है।
बोर्ड की ओर से जिन अभ्यार्थियों को सीटों का आबंटन किया गया है, उन्हें बोर्ड कार्यालय से प्रवेश हेतु पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन सरकार द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों में 11 से 25 नवंबर तक अवकाश घोषित किए जाने के बाद उनका प्रवेश रुक गया है। अब ये अभ्यर्थी बोर्ड से आबंटित शिक्षण संस्थान में 26 से 28 नवंबर प्रवेश ले सकते हैं।
The post एचपी बोर्ड ने बदला प्रवेश का शेड्यूल, डीएलएड को संस्थानों में प्रवेश अब 26 से 28 तक appeared first on Divya Himachal.