

जोगिंद्रनगर — जोगिंद्रनगर की बल्ह पंचायत के गांव बनौण में खड़ी गाड़ी को शरारती तत्त्वों ने आग लगा दी। जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी को आग लगाई गई, वह गांव गलू की सरोज कुमारी की है और उनका बेटा मोहित इस गाड़ी को चलाता है। बताया जा रहा है कि शनिवार को बनौण स्कूल के पास खड़ी की थी, मगर रविवार सुबह देखा तो गाड़ी पूरी तरह जली हुई थी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
The post जोगिंद्रनगर में शरारती तत्त्वों ने फूंक दी गाड़ी, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस appeared first on Divya Himachal.