

कुल्लू — काजा उपमंडल में साडा की बैठक तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. राम लाल मार्कंडय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के कार्य के बारे अधिकारियों से फीडबैक ली। काजा में साइन बोर्ड लगाने, कूड़ेदान स्थापित करने के बारे में भी इस दौरान चर्चा की गई ।
वहीं काजा बाजार और ताबो में हाईमास्ट लाइट लगाने के कार्य को शीघ्र शुरू करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए। दूसरी ओर काजा बाजार में इंटर लोकिंग टाइल का कार्य पूरी तरह किया जाएगा। मार्कंडय़ ने कहा कि साडा का बजट पांच लाख होता था। इसे बढ़ा कर 15 लाख रुपए कर दिया गया है।
The post काजा में लगेंगे साइन बोर्ड, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा, साडा का बजट बढ़ा appeared first on Divya Himachal.