

कुल्लू — कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाने को लेकर कुछ स्टेप्स लिए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर और गांव स्तर पर कमेटी बनाई गई है। सरकार द्वारा सोशल गैदरिंग 50 की गई है। अब गांव-पंचायत स्तर पर गठित कमेटी होम आइसोलेशन को चैक करगी। सुविधाओं को चैक किया जाएगा। वहीं, सरकार के निर्देशों अनुसार जिला कुल्लू में 14 फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया, जो क्षेत्रों में निगरानी रखेंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, सोशल गैदरिंग को कमेटी चैक करेगी। कफ्र्यू समय शाम नौ बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।
The post कुल्लू में सोशल गैदरिंग की चैंकिंग के लिए कमेटी गठित, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई appeared first on Divya Himachal.