शिल्पा के बाद रवीना से लेकर नार्गाजुन तक पहुंचे
अब अब्बास मस्तान के बेटे मुस्तफा आए
कुल्लू-मनाली की किस्मत फिर से बालीवुड के सितारों के आने से खुलती नजर आ रही है। शिल्पा शेट्टी के बाद नागार्जुन सहित कई सितारे शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे। इन दिनों रवीना टंडन भी अपने परिवार के सदस्यों के वेव सीरिज की शूटिंग के लिए मनाली में आई है। वहीं, मंगलवार को एक बार फिर बालीवुड के प्रसिद्ध निदेशक अब्बास मस्तान के बेटे मुस्तफा भी घूमने के लिए मनाली पहुंचे है।
जहां पर वह भी अन्य फिल्मी सितारों की तरह नग्गर के बागबान नकुल खुल्लर के पांच सितारा होटल में ठहरे है। अब्बास मस्तान दरार, बाजीगर, खिलाड़ी, रेस जैसे सुर डुपर फिल्मों को बना चुके है। उनके बेटे मुस्तफा मशीन फिल्म में बतौर लीड एक्टर का रोल कर चुके है।
वीडियो में शहनाज की मस्ती
The post मनाली में जुटे बालीवुड सितारे appeared first on Divya Himachal.