
नई दिल्ली। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सर्वाथिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने इस दौरान तीन टेस्ट मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए। उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने उनकी जमकर तारीफ की है और उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की खोज बताया है। शास्त्री ने कहा कि इस दौरे पर उसने काफी कुछ झेला। अपने पिता को खोया, नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुआ, इसके बावजूद अपने खेल को प्रभावित नहीं होने दिया और टीम को ऐतिहासिक सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।