

प्रदेश में 13 और संक्रमितों ने तोड़ा दम; 905 नए मरीज
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को राज्य में 13 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस तरह प्रदेश में मौत का आंकड़ा 711 पर पहुंच गया। इस दौरान 905 नए मामले सामने आए। हालांकि 945 मरीजों के ठीक होने से प्रदेश को राहत जरूर मिली है। नए मामलों में शिमला में 243, मंडी में 204, कांगड़ा में 113, सोलन में 112, चंबा में 52, बिलासपुर में 42, हमीरपुर में 40, कुल्लू में 25, ऊना और किन्नौर में 22-22, लाहुल-स्पीति में 13 व सिरमौर में 11 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 44405 पहुंच गया है, जिनमें 35403 एक्टिव केस हैं। शनिवार को हिमाचल चंबा के 67 वर्षीय, मंडी के 83, कांगड़ा के 85 और 65, लाहुल-स्पीति से 78 व 77 साल की महिला, सोलन से 58 व 73 वर्षीय, बिलासपुर में 80 वर्षीय महिला बुजुर्ग की मौत हो गई। शिमला में 83, 63, 40 व्यक्ति व 72 वर्षीय महिला बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
कोरोना अब तक
कुल सैंपल 566956
कुल नेगेटिव 521359
कुल पॉजिटिव 44405
ठीक हुए 35403
उपचाराधीन 8247
कोरोना से मौत 711
The post Corona Update: मौत का आंकड़ा 700 पार; 13 संक्रमितों ने तोड़ा दम; 905 नए मरीज appeared first on Divya Himachal.