
बड़ी उपलब्धि पर सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई
शिमला – हमीरपुर जिला के नादौन पुलिस थाने को देश के श्रेष्ठ पुलिस थानों में स्थान मिला है। प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना चुने जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बधाई दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस पुलिस थाने को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों की रैंकिंग भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा की जाती है। केंद्रीय गृह मंत्री ने हाल ही में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन के दौरान इस रैंकिंग को जारी किया था। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त उत्कृष्ट प्रमाण-पत्र मुख्यमंत्री को समर्पित किया। उन्होंने इसके लिए पुलिस महकमे को बधाई दी है।
The post नादौन थाना देश के श्रेष्ठ थानों में शामिल, गृहमंत्री अमित शाह ने प्रमाणपत्र देकर नवाजा appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.