

सिडनी- लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को पहले वनडे के दौरान भारत के सबसे महंगे स्पिनर बन गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोरोना काल में सीरीज खेली जा रही है। चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 10 ओवर में 89 रन लुटाकर एक विकेट लिया और उन्होंने एक वनडे मैच में सर्वाधिक रन लुटाने में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। चहल ने इससे पहले पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 88 रन लुटाए थे।
The post वनडे में भारत के सबसे महंगे स्पिनर बने युजवेंद्र चहल, पहले वनडे में 10 ओवर में लुटाए 89 रन appeared first on Divya Himachal.