
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बोर्ड का अन्य खिलाडि़यों के साथ व्यवहार अच्छा है, लेकिन बोर्ड ने उनके साथ भेदभाव किया है। कनेरिया दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तान के लिए खेले हैं। उन पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने काउंटी मैच में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
कनेरिया पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल की सजा तीन साल से घटाकर 18 महीने किए जाने से नाराज है। उनका कहना है कि जीरो टॉलरेंस की नीति सिर्फ उन पर ही लागू की गई है और अन्य क्रिकेटरों पर यह नियम लागू नहीं होता है। कनेरिया ने कहा, लोग धार्मिक कार्ड खेलने पर मुझे आड़े हाथों लेते हैं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता और न ही मैंने कभी धार्मिक कार्ड खेला है। मेरा मुद्दा सिर्फ पीसीबी और उनके दोहरे रवैए पर है।
The post पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया बाेले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मेरे साथ किया भेदभाव appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.