
हिमाचल प्रदेश पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को वीडियो कान्फे्रसिंंग के के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में हर विभाग से कोर कमेटी में चयनित पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने की। इस दौरान फैसला लिया गया कि प्रदेश में अभी हाल ही में डेथ कम रिटायरमेंट ग्रच्युटी (डीसीआरजी) व केंद्र की वर्ष 2009 की अधिसूचना को लेकर प्रदेश प्रभारी एलडी चौहान ने जो सकारात्मक चर्चा अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त से की है, उसके बेहतर रिजल्ट हर एनपीएस कर्मी के सामने होंगे।
इसी को देखते हुए तथा संघर्ष को और तीव्र गति देने के लिए एलडी चौहान को पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा में प्रदेश महामंत्री (सेक्रेटरी जनरल) की जिम्मेदारी दी गई है। बाकी राज्य कार्यकारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया। बैठक में प्रवीण शर्मा, एलडी चौहान, अमर शर्मा, रीता डोगरा, संदीप हरनोट, अमृत नेगी, अरुण दत्त शर्मा, देश राज ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा, मनवीर, हरदीप, उषा आदि उपस्थित रहे।
The post पुरानी पेंशन बहाली को प्रयासरत रहेगा मोर्चा appeared first on Divya Himachal.