

मनाली-पर्यटन स्थल सोलंगनाला में शनिवार को दिन भर ट्रैफिक जाम लगा रहा। पर्यटन स्थल में सड़क किनारे खड़े किए जा रहे पर्यटक वाहन व सड़क किनारे लगे बर्फ के ढेर ट्रैफिक जाम का कारण बने रहे। मनाली में हालांकि पर्यटकों की आमद न के बराबर है, लेकिन सड़क किनारे लगे बर्फ के ढ़ेर से वाहन पार्क करने को जगह नहीं मिल रही है। केलांग के मनाली से जुड़ जाने के बाद लाहुल घाटी के लिए भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। वाहन चालक संदीप, राज व नरेंद्र ने बताया कि अव्यवस्था पर्यटकों पर भारी पड़ गई है।
उन्होंने बताया कि सड़क किनारे हर कहीं वाहन खड़े कर देने से ट्रैफिक जाम लग रहा है। लाहुल के वाहन चालक सूरज व दोरजे ने बताया कि शनिवार को दिन भर ट्रैफिक जाम लगने से लाहुल आने जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि लाहुल को ओर और सोलंगनाला की ओर जाने वाले पर्यटक वाहनों का समय निर्धारित किया जाए, ताकि ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि सड़क किनारे बर्फ के ढेर लगे हुए हैं, जिस कारण वाहन पार्क करने में दिक्कत हुई है। उन्होंने बताया कि सड़क में बर्फ जमने से वाहन चढ़ नहीं पा रहे हैं, जिस कारण भी जाम लग रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने को जवान तैनात कर दिए हैं।
The post सड़क किनारे बर्फ… सोलंगनाला में ट्रैफिक जाम appeared first on Divya Himachal.