
नकदी और गहनों पर किया था हाथ साफ, पुलिस ने दबोचा शातिर
कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ सटे रामशिला में एक चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। पुलिस ने थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को दबोच लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि रामशिला के एक शिकायतकर्ता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि 19 जनवरी की रात को 11 बजे रात खाना खाकर वह सो गया। पत्नी छोटे बच्चे सहित अलग कमरे में सो गई तो समय करीब 12 बजे रात मकान के अंदर हल-चल महसूस की तो थोड़ा अलर्ट होकर देखा तो एक व्यक्ति दरवाजे के सामने मकान के अंदर खड़ा था। वह व्यक्ति घर के दरवाजे से बाहर की ओर भागा। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब शोर मचाया तो वह व्यक्ति सीढि़यां उतरकर गेमन पुल की तरफ भाग गया।
शिकायतकर्ता के ड्राइंग रूम में रखे काउंटर में 15000 रुपए व एक सोने की चेन रखी हुई थी, जब वहां देखा ता काउंटर में रखे हुए 15000 रुपए व सोने की चेन वहां से गायब पाई गई। सोने की चेन की कीमत करीब 65000 रुपए थी। वहीं, शिकायतकर्ता ने कुल्लू थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात करने वाले प्रदीप कुमार निवासी शिलग जिला मंडी को ट्रेस किया और उसके कमरे से चोरी किए नकदी व सोने की चेन को बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया।