
स्टाफ रिपोर्टर— सुजानपुर
डीएवी विद्यालय आलमपुर के होनहार छात्र शुभम शांडिल्य का चयन देश की वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद एकेडमी में हुआ है। शुभम शांडिल्य ने 10वीं व जमा दो तक की शिक्षा डीएवी विद्यालय आलमपुर से करने के पश्चात किशोरी लाल कालेज दिल्ली से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्राप्त की। वहीं पर दिल्ली डायरेक्टेट के अंतर्गत एनसीसी से बेस्ट कैडेट का सम्मान प्राप्त करते हुए सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
शुभम शांडिल्य ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, डीएवी आलमपुर के अध्यापक वर्ग व विशेष रूप से प्रधानाचार्य का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से ही यह संभव हो पाया। डीएवी विद्यालय आलमपुर के प्रधानाचार्य डा. विक्रम सिंह ने शुभम शांडिल्य को उसकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेने की सीख दी।