

सुजानपुर — सुजानपुर-पालमपुर मुख्य मार्ग पर स्थानीय विश्राम गृह के पास देर रात को एक गाड़ी और एक ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रैक्टर को भी नुकसान हुआ। इस दौरान गाड़ी और ट्रैक्टर में बैठे सभी लोग घायल हुए हैं।
मुख्य मार्ग पर हुई इस भिड़ंत के बाद घायलों को सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया गया । इसी बीच मुख्य मार्ग पर गाडियों की लंबी कतारें लग गई। बाद में सुजानपुर पुलिस के करीब एक दर्जन पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद यह जाम खोला गया। थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि ट्रैफिक बहाल हो गई है।
The post सुजानपुर में देर रात टकराई गाडिय़ां, सड़क पर लगी कतारें, पुलिस ने उठाया क्या कदम, जानें खबर में appeared first on Divya Himachal.