

पुणे — तीरंदाज कपिल कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं। वह फिलहाल पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीच्यूट में चल रहे राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर का हिस्सा थे। कपिल के अंदर कोई लक्षण नहीं पाया गया है और मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है। कपिल 18 दिनों तक छुट्टी पर थे और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार शिविर में वापस आने पर उन्हें टेस्ट कराना था। वह क्वारंटाइन में थे और शिविर में मौजूद अन्य किसी सदस्य के संपर्क में नहीं आए थे।
The post तीरंदाज कपिल कोरोना से संक्रमित, आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीच्यूट में राष्ट्रीय शिविर में कर रहे थे ट्रेनिंग appeared first on Divya Himachal.