

आनी। उपमंडल आनी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । यहां हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।
बीएमओ आनी डा. भागवत मेहता ने बताया कि शुक्रवार को सिविल हास्पिटल आनी में रेपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से 18 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से तीन केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि आरटीपीसीआर के तहत लिए गए 27 सैंपल में से 12 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 15 की रिपोर्ट आनी शेष है। डा. भागवत मेहता ने सभी लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण होने पर लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से संपर्क करें।
The post आनी में कोरोना के तीन नए मामले appeared first on Divya Himachal.