

ऊना। जिला ऊना में आज कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। 23 नवंबर को कोविड जांच के लिए आरटी पीसीआर में भेजे 93 सैंपल्स में से आठ सैंपल पॉजिटिव रहे।
गगरेट उपमंडल के अंबोटा निवासी 16 वर्षीय युवती, दियोली निवासी 17 और 15 वर्षीय दो सगे भाई, जीतपुर बहेड़ी निवासी 65 वर्षीय महिला और उसका 44 वर्षीय बेटा और उनका 16 वर्षीय पौत्र, नगर पंचायत गगरेट निवासी 26 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया। हरोली के चंदपुर से 80 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई। 24 नवंबर को कोविड जांच टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए सैंपल्स की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। वहीं रेपिड एंटीजेन में आज जांचे गए 170 सैंपल में चार लोग संक्रमित पाए गए।
The post ऊना में 38 नए केस appeared first on Divya Himachal.